• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छतरपुर में भीषण सड़क हादसा:कार को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल – A Major Road Accident Occurred On The Sagar-kanpur National Highway, Resulting In The Death Of Five People And

Byadmin

Dec 5, 2025


छतरपुर जिले के सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। चोपरिया मंदिर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के तुरंत बाद वहां से गुजर रहीं सागर आईजी हिमानी खन्ना ने स्थिति देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजवाया।

बहन को लेने जा रहा था परिवार


जानकारी के अनुसार, सतना जिले के नागौद क्षेत्र के रहने वाले प्रजापति परिवार के लोग अपनी बहन को लेने सागर जिले के शाहगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान गुलगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

मृतकों के नाम


महेंद्र प्रजापति (30)


लक्ष्मण (40)


दीपक प्रजापति (24)


लालू प्रजापति (17)


सुरेंद्र (26)

पुलिस की त्वरित कार्रवाई


हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गुलगंज पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे पकड़ लिया। कोतवाली टीआई अरविंद दांगी के अनुसार, मृतक और घायल सभी प्रजापति समाज के लोग हैं और शाहगढ़ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- Indore News: महिला अधिकारी की जानलेवा ब्लैकमेलिंग, हर महीने 7.5 लाख देने वाले ठेकेदार ने दी जान

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल भूपेंद्र और जीतेंद्र को पहले जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से स्थिति नाजुक होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और अफरा–तफरी का माहौल है।

By admin