डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोडरी चौकी के ग्राम रानीझाप में एक विधवा महिला के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार का मामला सामने आया है।
अवैध संबंध के चलते महिला को न सिर्फ बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसकी साड़ी उतारकर अर्धनग्न हालत में पूरे गांव में घुमाया गया और उसके मुंह पर गोबर पोता गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेम प्रसंग का मामला
जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे ग्राम रानीझाप में हुई। पीड़ित महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। करीब एक साल पहले उसके पति की मौत हो गई थी। इसके बाद महिला का गांव के ही एक 35 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
हरि प्रसाद विवाहित है और उसके दो छोटी उम्र की बेटियां भी हैं। बताया गया कि महिला और हरि प्रसाद 29 अक्टूबर 2025 को गांव से भाग गए थे और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम मालाचुवा में रह रहे थे।
शुक्रवार 23 जनवरी को दोनों जब गांव लौटे, तो गांव में विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजन खोडरी चौकी पहुंचे, जहां महिला ने पुलिस के सामने हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई। चौकी में समझाइश के बाद दोनों अपने गांव लौट आए।
गांव में हुई बदसलूकी
शुक्रवार रात महिला और हरि प्रसाद ने गांव के ही भुल्लन गोंड़ के घर शरण ली थी। लेकिन शनिवार सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, उसका भाई मनोज राठौर, बहन यशोदा राठौर सहित अन्य लोग एकत्रित हो गए।
आरोप है कि इन लोगों ने महिला को घर से बाहर खींचकर बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद महिला की साड़ी उतारकर उसे अर्धनग्न कर दिया गया और पूरे गांव में घुमाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपियों ने महिला के मुंह पर गोबर पोता और बाल खींचते हुए उसे पीटा। इस दौरान आरोपी यह कहते हुए नजर आए कि घर उजाड़ने की सजा क्या होती है, सोच ले।
महिला को पीटते हुए गांव के मुख्य मार्ग से काली मंदिर तक ले जाया गया। घटना के दौरान महिला लगातार रोती और मदद की गुहार लगाती रही। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों और पीड़िता के परिजन मौके पर पहुंचे। अमर सिंह धुर्वे, दशरथ विश्वकर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर महिला को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला को कपड़े पहनाए गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अपने साथ थाने ले गई। इस मामले में गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि हरि प्रसाद राठौर की पत्नी, भाई और बहन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे सेंसिटिव मोड में रखा गया है और पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच की जा रही है।