• Fri. Mar 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 30 संदिग्ध माओवादियों की मौत, पुलिस ने बताया- इस रणनीति पर हो रहा है काम

Byadmin

Mar 21, 2025


छत्तीसगढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के बस्तर में लगातार सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं हो रही हैं.

छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार को अलग-अलग इलाकों में माओवादियों के ख़िलाफ़ शुरू हुआ ऑपरेशन समाप्त हो चुका है.

सुबह इन मुठभेड़ों में दो संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का आंकड़ा, शाम होते-होते 30 तक जा पहुंचा. पुलिस ने मारे गए संदिग्ध माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

यह वही इलाका है, जहां पिछले महीने की नौ तारीख़ को पुलिस ने 31 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया था.

इसी साल 20-21 जनवरी को ओडिशा सीमा पर 27 और 16 जनवरी को तेलंगाना सीमा पर पुलिस ने 18 संदिग्ध माओवादियों को मारने का दावा किया था.

By admin