• Sat. Oct 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में 32 कथित माओवादियों की मौत, पुलिस ने क्या बताया?

Byadmin

Oct 4, 2024


छत्तीसगढ़ में माओवादियों की पुलिस के साथ मुठभेड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में माओवादियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ (सांकेतिक तस्वीर)

  • Author, आलोक पुतुल
  • पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 32 कथित माओवादियों को मारने का दावा किया है.

पुलिस का कहना है कि मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या और बढ़ सकती है. रात होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन में पुलिस को परेशानी आ रही है.

छत्तीसगढ़ में पिछले साल दिसंबर में विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार के आने के बाद से ही राज्य में माओवादियों के ख़िलाफ़ सघन अभियान चलाया जा रहा है.

एक तरफ़ राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने माओवादियों से शांति वार्ता का प्रस्ताव दिया, वहीं दूसरी ओर उनके ख़िलाफ़ सफ़ाया अभियान को भी तेज़ कर दिया.

By admin