• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के आरोप में ननों की ग़िरफ़्तारी से केरल बीजेपी क्यों है परेशान

Byadmin

Aug 2, 2025


केरल बीजेपी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीजेपी काफ़ी समय से केरल में अपना आधार बनाने की कोशिश में लगी हुई है

छत्तीसगढ़ पुलिस ने दो ननों को गिरफ़्तार किया है लेकिन इस घटना ने भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई को असहज कर दिया है.

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य में महज तीन महीने बाद स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं, जिन्हें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफ़ाइनल माना जा रहा है.

बीजेपी स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी ताक़त दिखाने और ज़्यादा ईसाई वोट अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है. लेकिन ननों की गिरफ़्तारी से उसकी रणनीति को झटका लग सकता है.

नन वंदना फ़्रांसिस और प्रीति मैरी को 25 जुलाई को छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेलवे स्टेशन पर गिरफ़्तार किया गया था. यह कार्रवाई बजरंग दल के एक सदस्य की शिकायत पर हुई, जिसने आरोप लगाया था कि ये नन मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण में शामिल हैं.

By admin