• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़: शीर्ष माओवादी नेता बसवराजू की मौत, क्या अंतिम चरण में है नक्सलवाद?

Byadmin

May 22, 2025


नक्सल

इमेज स्रोत, Getty Images

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों ने बुधवार 21 मई को 27 माओवादियों को मारने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि बस्तर संभाग के नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा ज़िलों की सीमा पर चल रही मुठभेड़ में ये माओवादी मारे गए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया, “नक्सलवाद को ख़त्म करने की लड़ाई में एक ऐतिहासिक उपलब्धि. आज, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक ऑपरेशन में हमारे सुरक्षा बलों ने 27 खूंखार माओवादियों को मारा है, जिनमें सीपीआई-माओवादी के महासचिव, शीर्ष नेता और नक्सल आंदोलन की रीढ़ नंबाला केशव राव उर्फ़ ​​बसवराजू भी शामिल हैं.”

शाह ने लिखा, “नक्सलवाद के ख़िलाफ़ भारत की लड़ाई के तीन दशकों में ऐसा पहली बार है कि हमारे बलों ने एक महासचिव स्तर के नेता को मारा है. मैं इस बड़ी सफलता के लिए हमारे बहादुर सुरक्षा बलों और एजेंसियों की सराहना करता हूँ.”

इसके अलावा, अमित शाह ने बताया कि ऑपरेशन ‘ब्लैक फॉरेस्ट’ के पूरा होने के बाद, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में 54 नक्सलियों को गिरफ़्तार किया गया है और 84 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

By admin