• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने किया 20 माओवादियों की मौत का दावा

Byadmin

Jan 22, 2025


छत्तीसगढ़, सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, Devendra Shukla

इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के जंगलों में माओवादियों से मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी का दावा किया है.

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में रविवार की रात से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ अब भी जारी है. सुरक्षाबलों ने अब तक 20 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा, “मुठभेड़ वाले इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद हैं. हम टोही ड्रोन का सहारा ले रहे हैं और माओवादियों को चिन्हांकित कर ज़मीन पर उन्हें घेर रहे हैं. मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है.”

हालांकि अब तक पुलिस ने 14 संदिग्ध माओवादियों के शव ही बरामद किए हैं.

मारे जाने वालों में ओडिशा में सीपीआई माओवादी की कमान संभालने वाले जयराम उर्फ़ चलपति का नाम भी शामिल है.



By admin