• Sun. Apr 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

छह महिलाओं का एक ग्रुप सोमवार को करेगा 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा

Byadmin

Apr 14, 2025


सोमवार को अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने वाली महिलाएं

इमेज स्रोत, TWITTER/BLUE ORIGIN

इमेज कैप्शन, सोमवार को अंतरिक्ष यात्रा पर निकलने वाली महिलाएं

पॉप गायिका, पत्रकार, वैज्ञानिक और फिल्म निर्माता सहित अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं का एक ग्रुप 14 अप्रैल यानी सोमवार को अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहा है.

छह महिलाओं की इस पूरी टीम को जेफ़ बेज़ोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन ‘न्यू शेपर्ड रॉकेट’ के ज़रिए अंतरिक्ष में भेजेगी.

ऐसा पहली बार है जब महिलाओं की एक पूरी टीम अंतरिक्ष की यात्रा कर रही हैं. इससे पहले रूसी अंतरिक्ष यात्री वेलेंटिना तेरेश्कोव ने साल 1963 में अकेले ही अंतरिक्ष की यात्रा की थी.

ब्लू ओरिजिन की बनाई इस यात्रा में पॉप गायिका कैटी पेरी, पत्रकार गेल किंग, नागरिक अधिकार वकील अमांडा इंगुएन, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बॉवे और फिल्म निर्माता कैरियन फ्लिन शामिल हैं.

By admin