आगे पढ़ें
राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट किसी भी वक्त आ सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से जारी होने वाले रिजल्ट की राज्यों के लाखों छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार है। राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा? इस सवाल का जवाब तो जल्द ही आपको मिल जाएगा। इस बीच हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके तहत 10वीं के बाद आपको पढ़ाई करने के लिए सरकार अपनी ओर से पैसा देगी।
जी हां! अगर 10वीं पास करने के बाद कोई छात्रा इस खास कोर्स में एडमिशन लेती है तो राजस्थान सरकार 11वीं से PHD तक पढ़ाई के लिए हर साल पैसा देगी। छात्रा को हर साल 15,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक सालाना मिलेंगे। कैलकुलेशन करें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पास होने के बाद आपका एक फैसला 3 लाख रुपये का फायदा करा सकता है। दरसअल लड़कियों को भी कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान सरकार ने यह योजना लॉन्च की है। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की लेटेस्ट जानकारी आप Rajasthan Board Result Live Update पर क्लिक करके जान सकते हैं।
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना क्या है?
राजस्थान सरकार ने राज्य की छात्राओं को आत्मनिर्भर और खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत अगर कोई छात्रा 10वीं पास होने के बाद कृषि संबंधी कोर्स में एडमिशन लेती है, तो सरकार की ओर से उसे आर्थिक मदद दी जाएगी। खास बात यह है कि यह मदद 11वीं कक्षा से शुरू होकर पीएचडी तक हर साल मिलेगी। यही नहीं जैसे-जैसे छात्रा आगे के कोर्स में एडमिशन लेगी, वैसे-वैसे पैसा भी बढ़ता चलता जाएगा।
राजस्थान सरकार की यह योजना हर वर्ग के लिए है। अच्छी बात यह है कि इसमें सालाना आय की भी कोई सीमा नहीं है। अगर कोई छात्रा खेती के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है तो सरकार की ओर से उसे पूरी मदद मिलेगी। 31 जनवरी, 2026 तक इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।
योजना का उद्देश्य
- छात्राओं को भी कृषि के क्षेत्र उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरित करना
- लडकियों को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए पूरा मौका देना
- छात्राओं को कृषि से संबंधित विषयों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना में कितना पैसा मिलता है?
कक्षा | कोर्स | स्कॉलरशिप (प्रति वर्ष) | वर्ष |
11वीं-12वीं | कृषि विषय की पढ़ाई | 15,000 रुपये | 2 |
ग्रेजुएशन | होर्टिकल्चर, डेयरी, कृषि इंजीनियरिंंग, फूड प्रोसेसिंंगश्री कर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में अध्ययनरत | 25,000 रुपये | 4/5 |
पोस्ट ग्रेजुएशन | एम.एससी कृषि (M.Sc. Agriculture) | 25,000 रुपये | 2 |
पीएचडी | कृषि | 40,000 रुपये | 3 |
योजना के लिए पात्रता
- यह योजना सिर्फ छात्राओं के लिए ही है
- छात्रा राजस्थान की मूल निवासी हो
- मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कृषि की पढ़ाई कर रही हो
- पिछली क्लास में पास हुई हो, जैसे 11वीं के लिए 10वीं की मार्कशीट लगेगी
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
STEP-1
- योजना के लिए आवदेन करने के लिए आपको SSO ID की जरूरत होगी
- अगर आपके पास SSO ID है तो डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं
- अगर नहीं है तो पहले आपको SSO ID और Password बनाना होगा
- इसके लिए sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- होम पर Registration टैब पर क्लिक करें
STEP-2
- जन आधार आईडी के विकल्प पर क्लिक करें और जन आधार नंबर डालें
- आईडी डालने के साथ ही आपकी स्क्रीन पर परिवार के सदस्यों की जानकारी आ जाएगी
- अब परिवार में से छात्रा का नाम चयन करना है, रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा
- OTP डालते ही छात्रा के नाम की SSO ID बन जाएगी
STEP-3
- SSO ID के आगे एक टिक मार्क दिखेगा, उस पर क्लिक करें
- अब एसएसओ आईडी के लिए अपना नया पासवर्ड बना लें
STEP-4
- अब राजस्थान कृषि विभाग के पोर्टल rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाएं
- यहां आपको होम पेज पर ऊपर किसान/नागरिक लॉग-इन का विकल्प दिखेगा
- आप SSO ID या जनाधार नंबर दोनों में से किसी से भी लॉगिन कर सकते हैं
- SSO ID से लॉगिन करें पर क्लिक करें, यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें
- इसके बाद आवेदन के लिए डैशबोर्ड खुल जाएगा, योजना का चयन करें
STEP-5
- अपने आधार कार्ड से वेरिफाई करें और मांगी गई सारी जानकारी भरें
- अपने बैंक की डीटेल वगैरह भी भरें
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर दें
नोट: आप ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र
- पिछली क्लास की मार्कशीट
- कोर्स में लिए गए दाखिले की रसीद व आईडी कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
किन छात्राओं को नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप
- पिछले साल की परीक्षा में फेल होकर वापस उसी क्लास में दाखिला लेने वाली छात्रा
- वे छात्राएं जिन्होंने नंबर्स में सुधार के लिए दोबारा उसी क्लास में एडमिशन लिया हो
- सत्र के बीच में पढ़ाई छोड़ने वाली छात्राओं को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
योजना से जुड़े अन्य सवाल (FAQs)
- क्या इस योजना का लाभ सिर्फ लड़कियों को ही मिलेगा?
हां, छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना सिर्फ लड़कियों के लिए ही है। इसका उद्देश्य छात्राओं को कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। - क्या इस योजना के लिए किसी खास जाति से होना जरूरी है?
नहीं, किसी भी जाति या वर्ग की छात्राएं इस योजना के तहत स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकती हैं। अगर वह पात्रता की अन्य शर्तों को पूरा करती हो तो। - अगर कोई अपने नंबर बढ़वाने के लिए दोबारा एडमिशन लेती है तो क्या लाभ मिलेगा?
नहीं, ऐसी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ नहीं मिलेगा। - क्या राजस्थान से बाहर रहने वाली छात्राएं भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?
यह योजना सिर्फ राजस्थान की छात्राओं के लिए है। अन्य राज्यों की छात्राएं इसके लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। - इस योजना का लाभ कोई छात्रा कितनी बार ले सकती है?
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ किसी छात्रा को एक ही बार मिलेगा।