• Mon. Aug 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर अमित शाह का जवाब, विपक्ष बोला- गहरा गया है रहस्य

Byadmin

Aug 25, 2025


अमित शाह की तस्वीर

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अमित शाह का कहना है कि चाहे प्रधानमंत्री हों या मुख्यमंत्री, इस देश में कोई भी जेल से सरकार नहीं चला सकता है

देश के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है.

अमित शाह ने कहा है कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफ़ा दिया है. गृह मंत्री ने उन अटकलों को भी ख़ारिज किया है जिसमें पूर्व उप राष्ट्रपति के नज़रबंद होने की बात की जा रही है.

कांग्रेस का कहना है कि अमित शाह के बयान से जनदीप धनखड़ के लापता होने का रहस्य और भी गहरा गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने धनखड़ के इस्तीफ़े के अलावा 130वें संविधान संशोधन और आगामी उप राष्ट्रपति चुनाव जैसे मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा है.

By admin