• Sat. Nov 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जगदीप धनखड़ ने इस्तीफ़े के बाद पहली बार सार्वजनिक मंच से क्या कहा?

Byadmin

Nov 22, 2025


जगदीप धनखड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जगदीप धनखड़ ने इसी साल संसद के मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था

क़रीब चार महीने पहले स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देने वाले जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित किया.

जगदीप धनखड़ शुक्रवार को भोपाल में आरएसएस के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य की किताब का विमोचन करने पहुंचे थे.

यहां उन्होंने नैरेटिव के चक्कर में फंसने को लेकर चेताते हुए कहा, “भगवान करे कोई नैरेटिव के चक्कर में न फंस जाए, इस चक्रव्यहू में कोई फंस गया तो निकलना बड़ा मुश्किल है.”

हालांकि, इसके तुरंत बाद जगदीप धनखड़ ने हंसी के अंदाज़ में ये कहा कि वह अपना उदाहरण नहीं दे रहे हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin