• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव शराब घोटाले में गिरफ्तार, आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना

Byadmin

May 17, 2025


आंध्र प्रदेश में 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव के. धनंजय रेड्डी और पूर्व ऑफिसर आन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया। बता दें कि एसआइटी अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।

 आइएएनएस, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में 3,200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआइटी) ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के पूर्व सचिव के. धनंजय रेड्डी और पूर्व ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) कृष्ण मोहन रेड्डी को गिरफ्तार किया।

एसआइटी अधिकारियों ने पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार

एसआइटी अधिकारियों ने लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। दोनों को शनिवार को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने की संभावना है।

बालाजी गोविंदप्पा को मैसुरु में गिरफ्तार किया था

एसआइटी ने उन्हें उस समय गिरफ्तार किया जब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत देने से इन्कार कर दिया। इससे पहले एसआइटी ने इस मामले में भारती सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक बालाजी गोविंदप्पा को मंगलवार को मैसुरु में गिरफ्तार किया था।

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

By admin