• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जब इमिग्रेशन पर इमरान हाशमी को रोका गया, बोले- ‘हमेशा डर लगता है जैसे 100 किलो अवैध सामान ले जा रहा हूं’ – Emraan Hashmi Says I Have Been Stopped At Immigration Checks I Fit The Bill Of Somebody Fear To Green Channel

Byadmin

Jan 8, 2026


अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ को लेकर चर्चाओं में हैं। हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसके बाद सीरीज को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। इस सीरीज में इमरान हाशमी कस्टम ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन क्या कभी इमरान हाशमी को असल में भी कस्टम ऑफिसर्स ने रोका है या उनसे पूछताछ हुई है? ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमरान ने इसको लेकर जवाब दिया और अपने साथ हुए घटनाक्रम को भी याद किया। 

इमिग्रेशन चेकिंग पर रोके जाते थे इमरान


मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब इमरान हाशमी से पूछा गया कि क्या कभी उन्हें एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर्स ने रोका और उनसे पूछताछ हुई? इस पर इमरान ने कहा कि मुझे कभी ग्रीन चैनल चैनल पर नहीं रोका गया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने बताया कि इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान उन्हें जरूर कुछ मर्तबा रोका गया है। एक्टर ने बताया कि जब मैं अकेले यात्रा करता था, तब इमिग्रेशन जांच में मुझे कई बार रोका गया, शायद कान की बालियों या ऐसी ही किसी चीज की वजह से। लेकिन अब जब वे मुझे मेरे प्यारे परिवार के साथ देखते हैं, तो उन्हें मुझ पर शक नहीं होता। पहले 2000 के दशक की शुरुआत में मुझे अक्सर अलग कर दिया जाता था। इसे ही प्रोफाइलिंग कहते हैं। मैं किसी व्यक्ति जैसा दिखता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि वह व्यक्ति कौन था।

ग्रीन चैनल पर हमेशा लगा रहता है डर


हालांकि, इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें ग्रीन चैनल पर कभी नहीं रोका गया। एक्टर ने कहा कि मुझे लगता है कि वे मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए हैं। जब भी मैं वापस आया हूं, वे बहुत अच्छे रहे हैं। लेकिन एक अजीब सा डर हमेशा बना रहता है। यह वैसा ही है जैसे आप गाड़ी चलाना सीखते हैं, लेकिन जब आप सड़क पर किसी आरटीओ अधिकारी को देखते हैं, तो अचानक घबरा जाते हैं। बस यही होता है। जब मैं अकेले यात्रा कर रहा होता हूं, भले ही मैंने सिर्फ कपड़े ही पैक किए हों, फिर भी ग्रीन चैनल से गुजरते समय ऐसा लगता है जैसे आप अपने बैग में 100 किलो अवैध सामान लेकर चल रहे हों।

यह खबर भी पढ़ेंः जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘टॉक्सिक’ से रिलीज किया यश का लुक, इस किरदार में आएंगे नजर; फैंस को मिला जबरदस्त तोहफा

14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी ‘तस्करी’


नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘तस्करी: द स्मगलर्स वेब’ 14 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी। इस सीरीज में इमरान हाशमी के साथ शरद केलकर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इमरान हाशमी सीरीज में कस्टम ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

By admin