• Sun. Oct 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी – विवेचना

Byadmin

Oct 26, 2025


मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब

आज भी बहुत सारे लोग अपने दिन की शुरुआत अख़बार में छपे राशिफल को पढ़ने से करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ़ ऐसे लोग भी बहुत हैं जो ज्योतिष में यक़ीन नहीं रखते.

इंसान की दिलचस्पी लंबे समय से चांद-तारों की गति को समझने में रही है. प्राचीन ग्रीस से लेकर भारत तक में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में काम हो रहा था, इसके बाद मध्यकाल आते-आते ग्रह-नक्षत्रों की चाल को भविष्यवाणियों से जोड़ दिया गया.

भारत में लंबे समय तक राज करने वाले मुग़लों का ज्योतिष में विश्वास था और वे अपने अहम काम ज्योतिषी की सलाह लेकर करते थे.

इस्लाम और ईसाइयत जैसे कई धर्मों में ज्योतिष को जादू-टोने की तरह देखा जाता है, और उनसे दूर रहने की सलाह दी जाती है, इस्लामी धर्मशास्त्रों का मानना है कि सिर्फ़ अल्लाह ही भविष्य को जानने की क्षमता रखता है.



By admin