• Mon. Jan 12th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जब चीन के ख़िलाफ़ जंग में 120 भारतीय सैनिकों ने पीछे हटने से इनकार कर दिया था

Byadmin

Jan 11, 2026


फ़िल्म '120 बहादुर'

इमेज स्रोत, 120 Bahadur team

इमेज कैप्शन, फ़िल्म ‘120 बहादुर’ में बॉलीवुड एक्टर फ़रहान अख़्तर ने मेजर शैतान सिंह का मुख्य क़िरदार निभाया है.

हाल ही में आई एक बॉलीवुड फ़िल्म ने भारत और चीन के बीच 1962 के जंग में एक भूली जा चुकी लड़ाई की याद को फिर से ताज़ा कर दिया है.

फ़िल्म ‘120 बहादुर’ उन भारतीय सैनिकों की कहानी बताती है जिन्होंने लद्दाख के जमा देने वाले हिमालयी पहाड़ों में रेज़ांग ला दर्रे की रक्षा के लिए जान की परवाह नहीं की.

फ़िल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई. यह फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रही, लेकिन इसने 1962 में भारत की हार वाले युद्ध में एकमात्र सकारात्मक बात को सामने ला दिया.

संवाद लेखक सुमित अरोड़ा ने बीबीसी से कहा, “हमें लगा कि इस कहानी को बताया जाना बहुत ज़रूरी है. हम उन लोगों को सम्मान देना चाहते थे, जिन्होंने यह कहानी जी है. हमने कुछ सिनेमाई छूट ली है, लेकिन हमारी फ़िल्म इतिहास के प्रति काफ़ी हद तक ईमानदार है.”

By admin