• Wed. Dec 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जब पश्तून कबायलियों ने भारत की जगह पाकिस्तान को चुना

Byadmin

Dec 3, 2025


पाकिस्तान के सरहदी इलाके

इमेज स्रोत, Life photo (Olaf Caroe’s book, ‘The Pathans’)

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के सरहदी इलाक़ों में 1946 तक कांग्रेस का अच्छा-ख़ास प्रभाव था. लेकिन अगले एक साल में हालात तेज़ी से बदले

17 अप्रैल 1948 को उत्तर-पश्चिमी सीमा के इलाक़ों का पाकिस्तान से औपचारिक विलय होने ही वाला था, क्योंकि नए देश के बनने से पहले ही समर्थन के संकेत मिलने लगे थे.

अमेरिकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स की अगले दिन छपी ख़बर के मुताबिक़, “पेशावर में 200 सरदारों ने गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना से अपील की कि वह उन्हें पाकिस्तान में शामिल कर लें.”

यह सरदार जिन लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे उनकी आबादी 25 लाख थी. इन लोगों का इलाक़ा दक्षिणी वज़ीरिस्तान से चित्राल तक लगभग 1,600 किलोमीटर तक फैला हुआ था.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक़ उन्होंने यह भी मांग की कि उनके लोगों को पाकिस्तानी फ़ौज में शामिल होने की इजाज़त दी जाए और गवर्नर जनरल जिन्ना को भरोसा दिलाया कि वह भारत की सेना को कश्मीर से खदेड़ देंगे, चाहे पाकिस्तान की मदद हो या न हो.

अख़बार ने आगे लिखा, “गवर्नर जनरल जिन्ना ने उनकी अपील पर ग़ौर करने का वादा किया और मुस्लिम एकता की ज़रूरत पर ज़ोर दिया.”

By admin