उत्तर प्रदेश के दनकौर गांव में रहने वाले एक बेरोज़गार युवक के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये आने का मामला सामने आया है.
20 साल के दीपू उर्फ दिलीप सिंह ने दो महीने पहले कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था.
दो अगस्त को जब दिलीप ने बैंक के मोबाइल ऐप पर लॉगिन किया तो उनके होश उड़ गए. दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा.
खाते में दिखाई दे रहे थे- 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये