• Thu. Aug 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जब बेरोज़गार युवक के खाते में आ गए इतने रुपये कि गिनना मुश्किल हो गया

Byadmin

Aug 7, 2025


दिलीप सिंह, उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के रहने वाले हैं.
इमेज कैप्शन, दिलीप सिंह, उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे के रहने वाले हैं

उत्तर प्रदेश के दनकौर गांव में रहने वाले एक बेरोज़गार युवक के बैंक खाते में अचानक अरबों रुपये आने का मामला सामने आया है.

20 साल के दीपू उर्फ दिलीप सिंह ने दो महीने पहले कोटक महिंद्रा बैंक में अपना खाता खुलवाया था.

दो अगस्त को जब दिलीप ने बैंक के मोबाइल ऐप पर लॉगिन किया तो उनके होश उड़ गए. दिल ज़ोर-ज़ोर से धड़कने लगा.

खाते में दिखाई दे रहे थे- 10,01,35,60,00,00,00,00,00,01,00,23,56,00,00,00,00,299 रुपये

By admin