• Sat. Aug 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जब भारत ने ओलंपिक खेलों में जीता आख़िरी बार हॉकी का स्वर्ण पदक

Byadmin

Aug 2, 2025


ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्पेन के ख़िलाफ़ भारत का एक मैच (फ़ाइल फ़ोटो)

बात वर्ष 1980 की है. भारतीय हॉकी टीम मॉस्को ओलंपिक की तैयारी कर रही थी. टीम को बंगलौर में ट्रेनिंग दी जा रही थी. ट्रेनिंग के दौरान 1971 की लड़ाई के हीरो फ़ील्ड मार्शल मानेक शॉ ने आकर टीम का जोश बढ़ाया था.

यही नहीं, इसके बाद दो पूर्व हॉकी लीजेंड्स लेज़ली क्लॉडियस और एम राजगोपाल ने आकर उन्हें अपने स्वर्ण पदक जीतने की कहानी भी सुनाई थी.

ये टीम जब मॉस्को के लिए रवाना हुई, तो उससे कोई बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थीं. एक तो 1976 के मॉन्ट्रियल ओलंपिक में वो सिर्फ़ सातवाँ स्थान प्राप्त कर पाए थे और दूसरे इस टीम के सिर्फ़ पाँच खिलाड़ियों को ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव था.

सन 1980 के ओलंपिक खेलों में सिर्फ़ छह देशों ने भाग लिया था. कई पश्चिमी देशों ने अफ़ग़ानिस्तान में सोवियत सेना भेजे जाने के विरोध में मॉस्को ओलंपिक खेलों का बहिष्कार किया था.

By admin