• Mon. Jan 19th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘जब महिलाएं पेंटिंग में सुरक्षित नहीं हैं तो असल ज़िंदगी में कैसे होंगी’, ग्वालियर में दीवार पर महिलाओं के चित्र से बदसलूकी

Byadmin

Jan 19, 2026


आशी
इमेज कैप्शन, आशी के वीडियो बनाने के बाद ही ग्वालियार में दीवरों पर महिलाओं की पेंटिंग से छेड़छाड़ का पता चला था

“मैं अभी स्कूल में हूं दो साल बाद कॉलेज जाऊंगी. आप लोगों ने मेरे लिए कैसा समाज बनाया है? महिलाएं तो पेंटिंग में भी सुरक्षित नहीं हैं तो असल ज़िंदगी में कैसे सुरक्षित होंगी. क्या मैं सुरक्षित हूं इस समाज में?”

हमारा सामना इसी सवाल से हुआ जब हम मिले मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में रहने वाली 17 साल की आशी कुशवाहा से.

आशी ने 1 जनवरी 2026 की सुबह ग्वालियर के नदी गेट के पास बनी दीवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

इस दीवार पर महिलाओं के योग करते हुए चित्र बने थे. इन चित्रों में महिलाओं के निजी अंगों पर कुरेद कर चित्रों को ख़राब कर दिया गया था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin