• Sun. May 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर का तुलबुल प्रोजेक्ट क्या है जिसे लेकर सीएम उमर अब्दुल्लाह और पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती में हुई बहस

Byadmin

May 18, 2025


जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और मौजूदा मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

जम्मू कश्मीर के मौजूदा मुख्यमंत्री के एक बयान और पूर्व मुख्यमंत्री के इसका विरोध करने के बाद उत्तर कश्मीर का तुलबुल बैराज चर्चा में आ गया है.

दरअसल इसी गुरुवार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने उत्तर कश्मीर के वुलार झील का एक वीडियो ट्वीट किया और लिखा कि सिंधु जल समझौते के तहत इस बैराज का काम अधूरा छोड़ दिया गया था, जिसे अब पूरा कर लिया जाना चाहिए.

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसका विरोध करते हुए उमर अब्दुल्लाह के बयान को ग़ैर-ज़िम्मेदाराना बताया. साथ ही उन्होंने इसे ख़तरनाक रूप से उकसावे वाला बयान भी कहा.

पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अपने न्यूनतम स्तर पर हैं. सीज़फ़ायर की घोषणा के बाद भी भारत ने सिंधु जल समझौते निलंबित रखा है. ताज़ा विवाद इस समझौते से जुड़ी तुलबुल परियोजना के बारे में है.

By admin