• Mon. Oct 21st, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर: चरमपंथी हमले में सात की मौत, अमित शाह ने कहा- दोषियों को नहीं बख़्शेंगे

Byadmin

Oct 21, 2024


जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जम्म-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए हैं और और नई सरकार ने कमान संभाली है. (सांकेतिक तस्वीर)

रविवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल ज़िले में एक निर्माणाधीन सुरंग के पास चरमपंथी हमला हुआ है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि हमले में एक डॉक्टर और छह मजदूरों समेत कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात चरमपंथियों ने यह हमला तब किया, जब गांदरबल में सोनमर्ग इलाक़े के गुंड में सुरंग परियोजना पर काम कर रहे मजदूर और अन्य कर्मचारी देर शाम अपने शिविर में लौट आए थे.

पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले ये कहा है, “दो मज़दूरों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी जबकि डॉक्टर और अन्य चार मज़दूरों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. फ़िलहाल हमले में घायल हुए पाँच लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

By admin