• Sat. Oct 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने राज्यसभा की एक सीट कैसे जीत ली, 28 विधायक और मिले 32 वोट

Byadmin

Oct 25, 2025


उमर अब्दुल्लाह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि उनके विधायकों ने क्रॉस वोटिंग नहीं की है

जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा चुनाव के जब नतीजे आए तो एक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की जीत चर्चा में आ गई.

बीजेपी ने पर्याप्त संख्या न होने के बावजूद नाटकीय अंदाज़ में जीत दर्ज की और चुनावी समीकरण पलट दिए. चार में से तीन सीटें नेशनल कॉन्फ़्रेंस (एनसी) ने जीती हैं.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के 28 विधायक हैं लेकिन पार्टी के उम्मीदवार सत शर्मा ने 32 वोट हासिल किए हैं. उन्होंने नेशनल कॉन्फ़्रेंस के इमरान नबी डार को हराया है, जिन्हें 22 वोट ही मिले.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी उम्मीदवार को चार अतिरिक्त वोट मिलने पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि हमारे किसी भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की है.



By admin