• Thu. Dec 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर में मुस्लिम का घर ढहाया तो आगे आया हिंदू परिवार, मकान बनाने को दी अपनी ज़मीन

Byadmin

Dec 4, 2025


ढहाया गया मकान जहां कुछ लोग बैठे हुए हैं

इमेज स्रोत, Majid Jahangir

इमेज कैप्शन, जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी ने सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा बताकर यह मकान ढहा दिया था

जम्मू में ध्वस्त किया गया एक मकान आजकल काफ़ी चर्चा में है. ये मकान एक पत्रकार के परिवार का है. जब इस मकान को कुछ दिन पहले प्रशासन और पुलिस ध्वस्त करने पहुंची तो पत्रकार ने उस कार्रवाई की लाइव रिपोर्टिंग की थी.

यह मकान और यह घटना इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि अरफ़ाज़ अहमद डैंग नाम के पत्रकार का घर गिराए जाने से दुखी एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें अपनी ज़मीन गिफ़्ट कर दी. यह व्यक्ति हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखते हैं

उधर इस घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी सवाल उठाया और कहा कि उनकी निर्वाचित सरकार के बजाय जेडीए के अधिकारी उपराज्यपाल के आदेश पर काम कर रहे हैं. बीजेपी ने राज्यपाल का बचाव करते हुए एलजी के आदेश पर यह कार्रवाई किए जाने से इनकार किया है.

वहीं जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेडीए) का कहना है कि ये सरकारी ज़मीन पर बनाया गया मकान था और इसे गिराने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन किया गया है.

By admin