• Wed. Sep 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर: वैष्णो देवी यात्रा 22 दिन बाद फिर शुरू हुई

Byadmin

Sep 17, 2025


मोदी और ट्रंप

इमेज स्रोत, Andrew Harnik/Getty

इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने यूक्रेन में जंग रोकने के लिए ट्रंप के प्रयासों का ‘समर्थन’ किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़ोन पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन जंग को लेकर भी बातचीत हुई.

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर बताया, “मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बहुत अच्छी बातचीत हुई. मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. वह बेहतरीन काम कर रहे हैं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, “नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच जंग को ख़त्म करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद.”

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दोनों नेताओं के बीच बातचीत का ब्योरा साझा किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फ़ोन कॉल और मेरे 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका के व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपके प्रयासों का समर्थन करते हैं.”

आज (17 सितंबर), प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन है.

By admin