• Sat. Nov 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर देर रात धमाका

Byadmin

Nov 15, 2025


सीआरपीएफ़ के जवान

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, एएनआई के मुताबिक़, सीआरपीएफ़ के आईजी पवन कुमार शर्मा ने नौगाम पुलिस स्टेशन का दौरा किया

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के नौगाम इलाक़े में स्थित पुलिस स्टेशन के अंदर शुक्रवार देर रात एक धमाका हुआ है. इस विस्फोट में कई पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है और दर्जनभर से ज़्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इस धमाके में छह लोगों की मौत हुई है और 27 लोग घायल हैं.

हालांकि, अभी पुलिस की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

सूत्रों ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया कि यह कोई चरमपंथी हमला नहीं था. पुलिस स्टेशन के अंदर कुछ अमोनियम नाइट्रेट (विस्फोटक) रखा हुआ था, जो कि फट गया.

बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना ज़ोरदार था कि कई किलोमीटर तक उसकी आवाज़ सुनाई दी और पुलिस स्टेशन के अंदर रखी गई गाड़ियों को भी ज़बरदस्त नुक़सान पहुंचा है.

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि यह धमाका उस वक़्त हुआ, जब ‘व्हाइट-कॉलर’ टेरर मॉड्यूल मामले से जुड़े विस्फोटकों से सैंपल निकाले जा रहे थे. यह विस्फोटक हरियाणा के फ़रीदाबाद से लाया गया था.

अधिकारियों के मुताबिक़, यह धमाका शुक्रवार देर रात हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हुई और 27 लोग घायल हुए. इनमें ज़्यादातर पुलिसकर्मी और फॉरेंसिक अधिकारी हैं.

इस घटना के बारे में एक स्थानीय शख़्स तारिक़ अहमद ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया, “शुक्रवार रात 11:22 जोरदार धमाका हुआ. हम लोग डर गए, 15-20 मिनट तो समझने में लगा कि हुआ क्या है. जब लोग बाहर निकले तब पता चला कि थाने में कुछ हुआ है.”

उन्होंने बताया, “जब हम भागकर गए तो देखा कि चारों ओर धुआं था, लाशें थीं. इसमें लोग मरे हैं. हमारे साथी मरे हैं. पड़ोस में रहने वाले मरे हैं.”

By admin