• Wed. Dec 25th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जयपुर टैंकर हादसाः ‘आग से जले लोग मदद मांगने हमारे घर की ओर दौड़ते हुए आए’

Byadmin

Dec 24, 2024


जयपुर दुर्घटना

इमेज स्रोत, Mohar Singh Meena/BBC

इमेज कैप्शन, जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 20 दिसंबर को एलपीजी कंटेनर और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद आग फैली थी.

“बहुत तेज़ धमाका था, उठकर बाहर देखा तो पूरा आसमान आग की लपटों से लाल नज़र आ रहा था. कुछ ही देर में जलते हुए लोग दौड़ते हुए हमारे घर की ओर आते दिखे.”

“पांच-सात लोग पूरी तरह जल चुके थे, कई के शरीर पर कपड़े तक नहीं थे. हमने कंबल, रजाई, टॉवल, बैडशीट जो कुछ मिला उन्हें ओढ़ा दिया. कई तो अपना पता बताते हुए कह रहे थे कि हम मर जाएं तो पहुंचा देना.”

यह कहना है पच्चीस साल के राकेश सैनी का, जो खेतों के बीच बने दो कमरे के घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

बीस दिसंबर की सुबह जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलपीजी कंटेनर और ट्रक की टक्कर के बाद तेज़ धमाके के साथ फैली आग की लपटों के चश्मदीद राकेश सैनी का घर हाईवे के बगल में ही है.

By admin