• Tue. Mar 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जयपुर में भड़काऊ नारों के साथ रैली निकालने वालों पर एक्शन, विधायक की शिकायत पर 22 वाहन जब्त, 16 आरोपी हिरासत में – provocative slogans and rally during holi dhulandi in jaipur 22 vehicles seized 16 arrested

Byadmin

Mar 18, 2025


जयपुर: शहर में एक वाहन रैली के दौरान भड़काऊ नारेबाजी कर दहशत फैलाने के मामले में जयपुर पुलिस ने एक्शन लिया है। हवामहल विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रैली में शामिल 22 वाहनों को जब्त कर लिया और 16 आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

jaipur police

जयपुर पुलिस हिरासत में आरोपी।

जयपुर में धुलंडी पर निकाली गई थी बाइक रैली

गौरतलब है कि धुलंडी के दिन जयपुर के प्रमुख बाजारों से होकर एक बाइक रैली निकाली गई, जिसमें करीब 250 मोटरसाइकिल सवार शामिल थे। यह रैली जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, हवामहल, चांदी की टकसाल होते हुए आमेर रोड तक पहुंची।

रैली के दौरान टोपी पहने कुछ युवकों ने धर्म विशेष के नारे लगाए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके अलावा, कई मोटरसाइकिलों पर तीन से चार युवक सवार होकर नियमों का उल्लंघन करते हुए चल रहे थे।

bjp mla balmukund archarya

बालमुकुंद आचार्य।

बीजेपी विधायक ने की थी शिकायत, कमिश्नर से मुलाकात के बाद हुआ एक्शन

इस घटनाक्रम को लेकर विधायक स्वामी बाल मुकुंदाचार्य ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रैली में शामिल वाहनों को जब्त किया और संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। मामले की जांच जारी है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

By admin