• Thu. Dec 26th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हादसे में 3 और मौतें हुई, मृतकों की संख्या हुई 18, जानें ताजा अपडेट – jaipur lpg tanker blast death toll upto 18 3 more deaths read latest update

Byadmin

Dec 26, 2024


जयपुर: शुक्रवार 20 दिसंबर की सुबह जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट हादसे में झुलसे कई घायलों स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बुधवार 25 दिसंबर को 3 और मरीजों की मौत हो गई। ऐसे में इस हादसे में मृतकों की संख्या अब तक 18 हो गई है। शुक्रवार को जब ब्लास्ट के बाद अग्निकांड हुआ था, उस समय 4 व्यक्ति जिंदा जल गए थे। शनिवार, रविवार और सोमवार को इलाज के दौरान 7 घायलों की मृत्यु हुई थी। कल मंगलवार को 2 और आज बुधवार को हुई 3 मौतों के बाद मौत का आंकड़ा 18 तक पहुंच गया। गंभीर रूप से झुलसे 15 मरीज अभी भी सवाई मानसिंह अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती है।

आज इन तीन घायलों को हुई मौत

सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के प्लास्टिक सर्जन डॉ. राकेश जैन ने बताया कि बुधवार को तीन घायलों की मौत हुई जिनमें एक युवती भी शामिल है। मृतक युवती 22 वर्षीय विजेता है जो कि प्रतापगढ जिले की रहने वाली थी। वह जयपुर के एलबीएस कॉलेज से बीएड कर रही थी। हादसे के दिन वह स्लीपर बस में सवार होकर चित्तौड़गढ से जयपुर आ रही थी। पावटा निवासी 36 वर्षीय विजेंद्र 35 वर्षीय बंसीलाल की भी बुधवार को मौत हो गई। ये तीनों मरीज स्लीपर बस के यात्री थे। आग की चपेट में आने के बाद स्लीपर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसके गेट लॉक हो गए थे। एक दिन पहले मंगलवार को हरियाणा के नूंह निवासी यूसुफ और यूपी निवासी नरेश बाबू की मौत हुई थी।

चार दिन पहले जिंदा जले युवक की अब हुई शिनाख्त

हादसे के दिन जिंदा जलने वाले एक मृतक की शिनाख्त होने में चार दिन का समय लग गया। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि मृतक की पहचान कालूराम पुत्र डालूराम निवासी चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई है। वह उदयपुर से आने वाली स्लीपर बस में खलासी था। उसके आधार कार्ड में पता स्पष्ट नहीं था। मंगलवार को कालूराम के परिजन जयपुर आए और शव के लिए दावा किया था। बाद में कालूराम के बेटे और बेटी का सैंपल लेकर डीएनए जांच कराई गई। डीएनए मिलान होने के बाद कालूराम के शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

By admin