• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा और फिर पीटने लगे’, बांग्लादेशी होने के शक़ में मज़दूर की पीट-पीटकर हत्या

Byadmin

Dec 26, 2025


ओडिशा में मृत युवक जुएल राना

इमेज स्रोत, Kedarnath Pramanik

इमेज कैप्शन, ओडिशा में मृत युवक जुएल राना

‘बांग्लादेशी’ होने के शक में पश्चिम बंगाल के एक मुस्लिम निर्माण मजदूर की बुधवार रात ओडिशा में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उनके साथ काम करने वाले दो अन्य मजदूर भी पिटाई में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं.

पुलिस ने बीबीसी को बताया है कि इस घटना में अब तक छह लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

ओडिशा के संबलपुर जिले में यह घटना बुधवार रात को करीब साढ़े आठ बजे हुई. संबलपुर के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ) ने बीबीसी को बताया है कि यह घटना ऐंथापल्ली थाने के तहत दानिपाली इलाके की है.

मृत जुएल राना (19) पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सुती इलाके के रहने वाले थे. वह महज पांच दिन पहले ही रोजगार के सिलसिले में ओडिशा गए थे.

उसके साथ काम करने वाले दो करीबी मित्रों ने बीबीसी को बताया है कि असामाजिक तत्वों ने बुधवार को उनके साथ मारपीट की. उन युवकों ने पहले उन पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया और उनका परिचय पत्र देखने की मांग की.

By admin