इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar
अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि हज़ारों की तादाद में लोग घायल हैं. माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान को भेजी जा रही मानवीय सहायता में बढ़ोतरी की गई है.
इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की है.
जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “आज अफ़ग़ान विदेश मंत्री मौलवी आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से बातचीत की. भूकंप में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया.”
“उन्हें बताया कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए टेंट भेजे हैं. भारतीय मिशन ने काबुल से कुनार के लिए तुरंत 15 टन खाद्य सामग्री भी भेजी है.”
भारतीय विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मंगलवार से अफ़ग़ानिस्तान के लिए भारत से और अधिक राहत सामग्री भेजी जाएगी.
उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में भारत अफ़ग़ानिस्तान के साथ खड़ा है.”