• Tue. Sep 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जर्मनी के विदेश मंत्री वाडेफुल का भारत दौरा, क्या है एजेंडा

Byadmin

Sep 2, 2025


भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान को मदद

इमेज स्रोत, X/@DrSJaishankar

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि मंगलवार से अफ़ग़ानिस्तान के लिए और अधिक मदद भेजी जाएगी

अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप से 800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है, जबकि हज़ारों की तादाद में लोग घायल हैं. माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि भारत की ओर से अफ़ग़ानिस्तान को भेजी जा रही मानवीय सहायता में बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री से बात की है.

जयशंकर ने एक्स पर लिखा, “आज अफ़ग़ान विदेश मंत्री मौलवी आमिर ख़ान मुत्ताक़ी से बातचीत की. भूकंप में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया.”

“उन्हें बताया कि भारत ने आज काबुल में 1000 परिवारों के लिए टेंट भेजे हैं. भारतीय मिशन ने काबुल से कुनार के लिए तुरंत 15 टन खाद्य सामग्री भी भेजी है.”

भारतीय विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मंगलवार से अफ़ग़ानिस्तान के लिए भारत से और अधिक राहत सामग्री भेजी जाएगी.

उन्होंने कहा, “इस कठिन समय में भारत अफ़ग़ानिस्तान के साथ खड़ा है.”

By admin