• Tue. Oct 15th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जर्मनी को अपनी पकड़ में ले सकता है क्या ये अति दक्षिणपंथी दल? – दुनिया जहान

Byadmin

Oct 15, 2024


जर्मनी के थुरिंजिया राज्य में एएफ़डी यानी अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मनी ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जर्मनी के थुरिंजिया राज्य में एएफ़डी यानी अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मनी ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए

एक सितंबर को पूर्वी जर्मनी के दो राज्यों मे हुए स्थानीय चुनावों के नतीजों ने पूरे यूरोप में हड़कंप मचा दिया क्योंकि वहां अति-दक्षिणपंथी दल एएफ़डी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की.

थुरिंजिया राज्य में एएफ़डी यानी अल्टरनेटिव फ़ॉर जर्मनी ने सबसे ज्यादा वोट हासिल किए. उसे एक तिहाई वोट हासिल मिले. पड़ोसी राज्य सैक्सोनी में वो दूसरे स्थान पर रही.

लगभग दस साल पहले एएफ़डी की स्थापना हुई थी और तभी से यह विवादों में घिरी रही है. इस पार्टी को जर्मनी के यूरोपीय संघ के साथ संबंधों को लेकर भी आपत्ति रही है और हाल में एएफ़डी उसके रूस समर्थक विचारों और एंटी इमीग्रेशन या प्रवासन विरोधी नीति के कारण भी चर्चा में रही है.

यह पार्टी पहली बार 2017 में जर्मनी की संसद में अपने उम्मीदवार भेजने में सफल हुई थी. इसके छोटे से राजनीतिक इतिहास में उसकी थुरिंजिया राज्य में जीत से जर्मनी की गठबंधन सरकार में शामिल दलों को भी मतदाताओं की ओर से कड़ा संदेश गया है.

By admin