• Thu. Jan 15th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जर्मन चांसलर ने पीएम मोदी और पोलैंड के विदेश मंत्री ने जयशंकर के सामने जो कहा, उसके क्या संकेत हैं?

Byadmin

Jan 15, 2026


भारत-जर्मनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 12 जनवरी को अहमदाबाद में जर्मन चांसलर और पीएम मोदी प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अप्रैल 2022 में 2+2 बैठक में शामिल होने वॉशिंगटन गए थे.

अमेरिका के तत्कालीन विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री ऑस्टिन लॉयड के साथ बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस हो रही थी.

इसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक पत्रकार ने जयशंकर से रूस से तेल ख़रीदने पर सवाल पूछा. जयशंकर का जवाब बिल्कुल सीधा था.

जयशंकर ने अपने जवाब में कहा था, “अगर आप रूस से ऊर्जा आयात की बात कर रही हैं तो मेरा सुझाव होगा कि आपका ध्यान यूरोप पर केंद्रित होना चाहिए. हम अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए कुछ ऊर्जा ज़रूर ख़रीद रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि आँकड़ों को देखें तो शायद पूरे महीने में हमारी कुल ख़रीद उतनी भी नहीं होगी जितनी यूरोप एक ही दोपहर में कर लेता है. इसलिए आपको इस पर ज़रा सोचने की ज़रूरत है.”

जयशंकर का यह वीडियो क्लिप इंडिया में काफ़ी वायरल हुआ और लोग उनके जवाब की तारीफ़ कर रहे थे. लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि भारत पहली बार पश्चिम को उसी की भाषा में जवाब दे रहा है.

By admin