• Wed. Nov 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जलवायु परिवर्तन की वजह से बेघर हो रहे लोगों की चुनौती कितनी बड़ी?

Byadmin

Nov 26, 2025


एक महिला अपने सिर पर भारी बोझ उठाए हुए पतली ज़ीरो-किलो 30 सड़क पर चल रही है, जो बेंटियू, यूनिटी स्टेट, दक्षिण सूडान के पास है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिणी सूडान में बाढ़ से कटी एक कच्ची सड़क पर अपना सामान लेकर जाती एक महिला (फ़ाइल फ़ोटो)

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र संधि के तहत मार्च 1995 में बर्लिन में पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी माइकेल जेनेक कोटाया ने कहा था कि जलवायु परिवर्तन एक वास्तविक संकट है जिसका आना निश्चित है. इससे कुछ देशों का एक गुट अकेले नहीं निपट सकता बल्कि सभी देशों को मिल कर काम करना होगा.

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन संबंधी सम्मेलन या कॉप के पहले 30 सालों के दौरान बढ़ते तापमान के असर की वजह से करोड़ों लोग बेरोज़गार हो कर विस्थापित हो चुके हैं.

अनुमान है कि आने वाले सालों में यह संख्या बढ़ने वाली है. इसलिए इस सप्ताह दुनिया जहान में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या विश्व जलवायु परिवर्तन की वजह से लोगों के बढ़ते विस्थापन की चुनौती के लिए तैयार है?

By admin