• Sat. Nov 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जलवायु परिवर्तन पर ऐसे पांच दावे, जिनका सच जानना ज़रूरी है

Byadmin

Nov 15, 2025


कॉप30

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इस साल का संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप30) ब्राज़ील के उत्तरी शहर बेलेम में हो रहा है

जैसे ही संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन (कॉप30) ब्राज़ील में शुरू हुआ, सोशल मीडिया पर जलवायु परिवर्तन को लेकर झूठे और भ्रामक दावे लगातार फैल रहे हैं, जिन्हें लाखों लोग देख चुके हैं.

ऐसे में हम पाँच दावों पर नज़र डालते हैं और बताते हैं कि वे ग़लत क्यों हैं.

दावा: जलवायु परिवर्तन इंसानों की वजह से नहीं हो रहा

ऐसे झूठे दावे लगातार फैल रहे हैं कि इंसान जलवायु को नहीं बदल रहे हैं. ये दावे अंग्रेज़ी, स्पेनिश, रूसी और फ़्रेंच जैसी कई भाषाओं में साझा किए जा रहे हैं.

सच यह है कि पृथ्वी के इतिहास में तापमान बढ़ने और घटने के कई प्राकृतिक दौर आए हैं. इसकी वजहें जैसे ज्वालामुखी विस्फोट या सूरज की गतिविधियों में बदलाव रही हैं.

लेकिन ऐसे बदलाव बहुत लंबे समय में हुए, आम तौर पर हज़ारों या लाखों सालों में.

By admin