आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर का लक्ष्य जल्द
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ Zero Tolerance की नीति के तहत हम जल्द से जल्द आतंक मुक्त जम्मू-कश्मीर’ के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको सभी तरह के संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी सुरक्षाबलों के एकजुट प्रयासों के साथ जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर 100 फीसदी वर्चस्व स्थापित करने के प्रति कटिबद्ध है।
आतंकवाद का इको-सिस्टम लगभग खत्म
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी से पता चलता है कि उनका देश के लोकतंत्र पर पूरा विश्वास है। गृह मंत्री ने आतंकी घटनाओं, घुसपैठ और आतंकवादी संगठनों में युवाओं की भर्ती में उल्लेखनीय गिरावट के लिए सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की।
अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का इको-सिस्टम लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए इसी तरह से तालमेल बैठाते हुए आगे भी काम जारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने एरिया डॉमिनेशन प्लान और ज़ीरो टेरर प्लान का कार्यान्वयन मिशन मोड में करने पर ज़ोर दिया।