बांग्लादेशी हिंदुओं के ख़िलाफ़ हो रही हिंसा पर लोकसभा में पूछे गए सवाल का विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने जवाब दिया है.
कीर्ति वर्धन सिंह ने साल 2022, 2023 और 2024 के आंकड़ों को पेश करते हुए लोकसभा में पूछे गए सवाल का जवाब दिया है.
विदेश राज्य मंत्री ने कहा है कि अल्पसंख्यकों और मानवाधिकार संगठनों के आंकड़ों के अनुसार साल 2024 में दिसंबर तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं.
साल 2024 में पाकिस्तान में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ हिंसा के 112 मामले सामने आए हैं.
साल 2023 में बांग्लादेश में 302 मामले और पाकिस्तान में 103 मामले सामने आए थे. साल 2022 में बांग्लादेश में 47 और पाकिस्तान में 241 मामले सामने आए थे.
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि सरकार इन मामलों को गंभीरता से देख रही है और बांग्लादेशी सरकार से अपनी चिंताओं को ज़ाहिर किया है.
भारत को उम्मीद है कि बांग्लादेश की सरकार हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के कल्याण और सुरक्षा के लिए सभी ज़रूरी क़दम उठाएगी.
नौ दिसंबर 2024 को भारतीय विदेश सचिव के बांग्लादेश के दौरे के दौरान इस मुद्दे को दोबारा से उठाया गया था.
ये भी पढ़ें-