• Tue. Nov 5th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

जस्टिस चंद्रचूड़ ने रिटायर होने से पहले पीएम मोदी को घर बुलाने के सवाल पर रखा अपना पक्ष

Byadmin

Nov 5, 2024


जस्टिस चंद्रचूड़ के घर पूजा करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, @narendramodi

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा कर चीफ़ जस्टिस के डीवीआई चंद्रचूड़ के घर पूजा मे शामिल होने की जानकारी दी थी

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूजा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया दी है.

अंग्रेजी अख़बार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के एक कार्यक्रम में इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उनके घर पर एक निजी इवेंट में आए थे. ये कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था.

उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि इस मुलाक़ात में कुछ भी ग़लत नहीं है क्योंकि ये न्यायपालिका और कार्यपालिका बीच सामान्य मुलाक़ात है, भले ही ये सामाजिक स्तर पर क्यों न हो.”

चीफ जस्टिस डीवीआई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे. वो भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं. जस्टिस संजीव खन्ना भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे.

By admin