• Tue. Mar 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट चीफ़ जस्टिस की रिपोर्ट सार्वजनिक की, जानिए क्या कहती है

Byadmin

Mar 23, 2025


जस्टिस यशवंत वर्मा

इमेज स्रोत, allahabadhighcourt.in

इमेज कैप्शन, जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप हैं कि उनके घर के स्टोर रूम से कथित तौर पर जला हुआ कैश मिला है.

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों के बाद बीती रात 22 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने एक रिपोर्ट को सार्वजनिक किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा पर दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस डीके उपाध्याय की रिपोर्ट और यशवंत वर्मा के बचाव को सार्वजनिक किया.

इस रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई कुछ फ़ोटो और वीडियो भी शामिल हैं जिसमें जले हुए नोट नज़र आ रहे हैं. हालांकि, रिपोर्ट के कुछ हिस्सों को ‘रिडेक्ट’ किया गया है, यानी काले रंग से छिपाया गया है.

दिल्ली हाई कोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा पर आरोप लगे हैं कि नई दिल्ली स्थित उनके आधिकारिक निवास से भारी मात्रा में नकदी मिली थी. 14 मार्च को उनके निवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी, जहाँ पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था.

By admin