• Sat. Feb 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज़किया जाफ़री: गुलबर्ग हत्याकांड में न्याय के लिए आख़िर तक लड़ने वाली महिला का निधन

Byadmin

Feb 1, 2025


ज़किया जाफ़री

इमेज स्रोत, SAM PANTHAKY/AFP via Getty Images)

गुजरात के पूर्व कांग्रेस सांसद एहसान ज़ाफ़री की पत्नी ज़किया जाफ़री का शनिवार को निधन हो गया है.

उनके बेटे तनवीर ने बीबीसी संवाददाता रॉक्सी गागड़ेकर छारा से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की.

तनवीर ने कहा, “वो मेरी बहन निशरीन के साथ रहने के लिए सूरत से अहमदाबाद आ गई थीं. वो उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं. शनिवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद डॉक्टर को घर बुलाया गया था. सुबह साढ़े ग्यारह बजे डॉक्टर ने उनको मृत घोषित किया.”

तनवीर ने ये भी जानकारी दी कि ज़किया जाफ़री की अंतिम क्रिया परिजनों की मौजूदगी में अहमदाबाद में होगी.

By admin