• Tue. Sep 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज़हरीले मशरूम से मेहमानों की जान लेने की रहस्यमय कहानी से उठा पर्दा

Byadmin

Sep 8, 2025


ऑस्ट्रेलिया, मशरूम की कहानी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, 50 साल की एरिन पैटर्सन ने कहा है कि उन्होंने ग़लती से ज़हरीले मशरूम लंच में शामिल कर दिया था

दो महीने पहले एरिन पैटर्सन को अपने रिश्तेदारों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था.

इन्होंने 2023 में एक फैमिली लंच में ज़हरीले मशरूम को शामिल किया था.

सोमवार को एरिक को उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई गई है. वह 33 साल तक बिना परोल के जेल में रहेंगी.

दो साल से भी ज़्यादा वक़्त हो गया लेकिन ये रहस्य दुनिया भर में छाया रहा कि आख़िर एरिन के डायनिंग टेबल पर हुआ क्या था.

By admin