• Wed. Dec 18th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ज़ाकिर हुसैन: तबले को हिंदुस्तानी साज़ से यूनिवर्सल बनाने वाले उस्ताद

Byadmin

Dec 17, 2024


भारत के जानेमाने तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया (फ़ाइल तस्वीर)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत के जाने-माने तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का निधन हो गया है (फ़ाइल तस्वीर)

उस्ताद ज़ाकिर हुसैन साहब से सामने परिचय के संदर्भ में एक बार की ही मुलाक़ात है, जो आज भी नहीं भूलती.

उस्ताद अमीर ख़ां के जन्म शताब्दी वर्ष 2012 में मुंबई के एनसीपीए में एक भव्य आयोजन में वे सामने बैठे थे. किशोरी आमोनकर जी मुख्य अतिथि के तौर पर आईं थीं. मुझे आरंभिक वक्तव्य देना था, जिसके बाद उनका परफ़ॉर्मेंस होना था.

आयोजक कहते रहे कि भाषण के बाद तुरंत आपको मंच पर जाना है, इसलिए ग्रीन रूम में वे आ जाएं. वो ये कहकर सामने बैठे रहे कि- “एक नवयुवक उस्ताद जी पर बोलने वाला है, जिसे मैंने पहले कभी नहीं सुना. मुझे सुन लेने दीजिए, फिर आता हूं. कार्यक्रम पांच-सात मिनट देरी से शुरू करूंगा.”

ये सुनकर कि उस्ताद ज़ाकिर हुसैन मुझे सुनने को उत्सुक हैं और साथ में किशोरी ताई भी बैठीं हैं, मेरी रूह कांप गई थी.

By admin