• Fri. Aug 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज़ारा ने विज्ञापन में दिखाई ‘दुबली-पतली मॉडल’, ब्रिटेन ने लगाई पाबंदी

Byadmin

Aug 8, 2025


ज़ारा की एक मॉडल

इमेज स्रोत, Zara

    • Author, शार्लेट एडवर्ड्स
    • पदनाम, बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

फैशन ब्रांड ज़ारा के दो विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है क्योंकि उनमें दिखाई गई मॉडल्स “असामान्य रूप से दुबली” लग रही थीं.

ब्रिटेन की एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी (एएसए) ने कहा है कि एक तस्वीर में मॉडल का चेहरा उनके हेयरस्टाइल (कसकर बांधे गए बाल) और परछाइयों की वजह से ‘कमज़ोर’ दिखाई दे रहा था. दूसरी तस्वीर में मॉडल की शर्ट का गला इतना गहरा था कि उसमें “उभरी हुई कॉलरबोन” साफ़ नज़र आ रही थीं.

एएसए ने इन विज्ञापनों को “ग़ैर-ज़िम्मेदाराना” बताते हुए कहा है कि इन्हें अब मौजूदा रूप में फिर से नहीं दिखाया जा सकता.

साथ ही ज़ारा को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में अपने सभी विज्ञापन ‘जिम्मेदारी के साथ’ तैयार करे.

By admin