• Fri. Nov 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज़ीनत अमान जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों की हीरोइन का सांचा बदल दिया

Byadmin

Nov 28, 2025


ज़ीनत अमान ने हिंदी फ़िल्मों में ऐसे रोल चुने जो उनके जमाने में हीरोइनों के लिए सामान्य नहीं थे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ज़ीनत अमान ने हिंदी फ़िल्मों में ऐसे रोल चुने जो उनके जमाने में हीरोइनों के लिए सामान्य नहीं थे

जब 1970 के दशक में देवानंद अपनी फ़िल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ बना रहे थे तो हिंदी फ़िल्म की कोई भी हीरोइन फ़िल्म में उनकी बहन का रोल करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी.

सब की सब उनके साथ रोमांटिक रोल ही करना चाहती थीं, हालांकि फ़िल्म में उनकी बहन का रोल हीरोइन के रोल से बड़ा था और उसमें अभिनय की काफ़ी गुंजाइश थी.

देवानंद चाहते थे कि इस फ़िल्म में एक ऐसी लड़की को लिया जाए जो देखने में तो भारतीय हो लेकिन उसकी परवरिश पश्चिमी ढ़ंग से हुई हो और उसको पर्दे पर सिगरेट पीने और छोटे कपड़े पहनने से परहेज़ न हो.

उन्हीं दिनों देवानंद के दोस्त अमरजीत ने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें उन्होंने हाल ही में मिस एशिया पैसेफ़िक चुनी गई ज़ीनत अमान को भी आमंत्रित किया. ज़ीनत मॉडर्न कपड़े पहने हुए उस पार्टी में पहुंचीं.

By admin