• Tue. Sep 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ज़ुबिन गर्ग को लेकर असम की सड़कों पर जो दीवानगी दिखी है, उसकी वजह क्या है?

Byadmin

Sep 23, 2025


असम के लोकप्रिय ज़ुबिन गर्ग का सिंगापुर में मौत हो गई थी.

इमेज स्रोत, DILIP SHARMA

इमेज कैप्शन, असम के लोग अपने बेहद लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के शोक में डूबे हुए हैं . (फ़ाइल फ़ोटो)

असम अपने लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग को अंतिम विदाई दे रहा है. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए गुवाहाटी के सोनापुर स्थित कमरकुची एनसी गाँव में लाया गया है. इस दौरान राज्य में बाज़ार बंद रखे गए हैं.

उनका दाह संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हो रहा है. उनकी इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार में शामिल सैकड़ों प्रशंसक ‘मायाबिनी रातिर बुकुत..’ गीत गा रहे हैं.

ज़ुबिन हमेशा कहा करते थे कि उनकी कोई धर्म-जाति नहीं है वो केवल लोगों से प्यार करते हैं.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, पवित्र मार्घेरिटा समेत कई जातीय संगठनों के नेता ज़ुबिन को विदाई देने पहुंचे हैं.

By admin