• Sun. Nov 17th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ज़ेलेंस्की ने कहा- यूक्रेन एक आज़ाद देश और हम केवल सुनेंगे नहीं

Byadmin

Nov 17, 2024


वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सरकारी रेडिया को दिए इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत से जुड़े सवालों का जवाब दिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा
है कि यूक्रेन एक आज़ाद देश है और अब यह नहीं चल सकता कि हम केवल बैठकर
सुनेंगे.

शुक्रवार को ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के सरकारी रेडियो को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में ज़ेलेंस्की ने रूस से जारी जंग पर कई सवालों का जवाब दिया.

ज़ेलेंस्की से कहा गया, “युद्ध को
ख़त्म करने की बातचीत में अमेरिका केवल मध्यस्थ के तौर पर नहीं है बल्कि वह एक ऐसा
देश है जो यूक्रेन को भारी सहायता दे रहा है और बातचीत के लिए प्रोत्साहित
कर रहा है.”

ज़ेलेंस्की से पूछा गया, “डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान आपको क्या संदेश मिला. जैसा कि वे कहते थे कि मैं राष्ट्रपति बनूंगा
और बातचीत करूंगा. यह कैसा है?”

इस पर ज़ेलेंस्की ने हंसते हुए कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह ऐसा कहते हैं. हम एक स्वतंत्र
देश हैं. युद्ध के दौरान हमारे लोगों और मैंने अमेरिका, ट्रंप, बाइडन और दूसरे
यूरोपीय देशों को यह साबित कर दिया है कि, हमारे साथ बैठो और सुनो की धारणा काम नहीं
कर रही है.”

ज़ेलेंस्की के इस इंटरव्यू के एक हिस्से को एलन मस्क ने भी शेयर करते हुए कहा, “उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर ग़ज़ब का है.”

ज़ेलेंस्की यह भी कह चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे तो रूस के साथ चल रहा युद्ध भी ख़त्म हो जाएगा.

ज़ेलेंस्की का कहना था, “मुझे यकीन है कि रूस के साथ युद्ध जितनी जल्दी ख़त्म
होना चाहिए था, उससे भी जल्दी खत्म होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे.”



By admin