• Fri. Jan 2nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ज़ोहरान ममदानी ने उमर ख़ालिद के लिए लिखा नोट, अमेरिकी सांसदों ने भी की ये अपील

Byadmin

Jan 2, 2026


ज़ोहरान ममदानी ने उमर ख़ालिद के लिए हाथ से नोट लिखा है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ज़ोहरान ममदानी ने उमर ख़ालिद के लिए हाथ से नोट लिखा है.

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ज़ोहरान ममदानी ने ग़ैर-क़ानूनी गतिविधियां रोकथाम क़ानून यानी यूएपीए की धाराओं में 2020 से जेल में बंद छात्र नेता उमर ख़ालिद के साथ एकजुटता दिखाई है.

ममदानी ने उमर ख़ालिद को अपने हाथ से लिखा एक नोट भेजा है. इसमें उन्होंने लिखा है, ”हम सब आपके साथ हैं.”

ममदानी के न्यूयॉर्क सिटी के मेयर के तौर पर शपथ लेने के बाद गुरुवार को उमर ख़ालिद की पार्टनर बनज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर इस नोट को शेयर किया है.

दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जेल में बंद उमर ख़ालिद को पिछले साल सितंबर में दिल्ली हाई कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था.

हालांकि दिसंबर में उन्हें अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अनुमति मिली थी.

By admin