• Thu. Jan 1st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ज़ोहरान ममदानी ने शपथ लेते समय क़ुरान की दो प्रतियां क्यों इस्तेमाल कीं

Byadmin

Jan 1, 2026


जो़हरान ममदानी और उनकी पत्नी रमा दुवाजी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शपथ ग्रहण के दौरान जो़हरान ममदानी और उनकी पत्नी रमा दुवाजी

ज़ोहरान ममदानी ने जब अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर के रूप में शपथ ली, तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठा कि उनकी पत्नी ने दो क़ुरान क्यों पकड़ रखे थे, जिन पर हाथ रखकर उन्होंने शपथ ली.

अमेरिका में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ज़ोहरान ममदानी एक जनवरी को पद संभालते समय क़ुरान पर शपथ लेने वाले न्यूयॉर्क सिटी के पहले मेयर हैं.

वो न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर भी हैं.

अमेरिकी मतदाताओं के बीच वो ‘धर्मनिरपेक्ष पहचान’ बनाने वाले नेता के तौर पर उभरे हैं.

उनके प्रवक्ता के अनुसार, वे इस दौरान अपनी निजी और सार्वजनिक दोनों तरह की शपथ एवं कार्यक्रमों में इस्लाम की पवित्र पुस्तक क़ुरान के कम से कम तीन अलग-अलग संस्करणों का इस्तेमाल करेंगे.

By admin