• Tue. Sep 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जापान की राजनीति में यूट्यूबरों की पार्टी ने मचाई ऐसी खलबली जिससे विचारधारा पर चल पड़ी बहस

Byadmin

Sep 9, 2025


प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एलडीपी के 68 वर्षीय नेता प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है

दशकों से जापान एक स्थिर मध्यपंथी देश के रूप में देखा जाता रहा है.

जापान में मध्य से दक्षिण की ओर झुकाव रखने वाली लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी या एलडीपी की गठबंधन सरकार लगभग सत्तर सालों से सत्ता में रही है. लेकिन अब उसकी पकड़ कमज़ोर होती जा रही है.

जुलाई में गठबंधन सरकार ने देश की संसद के ऊपरी सदन में बहुमत खो दिया और उसके कुछ महीने पहले वित्तीय घोटाले के चलते शक्तिशाली निचले सदन का नियंत्रण भी उसके हाथ से निकल गया था.

आश्चर्यजनक बात यह है कि उसे अब सानसेइतो नाम की अति दक्षिणपंथी पार्टी से भारी चुनौती मिल रही है.

By admin