• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

जासूसी, ड्रोन और डुप्लीकेट घर में अभ्यास: अमेरिका ने वेनेज़ुएला से राष्ट्रपति मादुरो को ऐसे पकड़ा

Byadmin

Jan 4, 2026


निकोलस मादुरो

इमेज स्रोत, Donald Trump / TruthSocial

इमेज कैप्शन, निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद उनकी तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर शेयर की

कई महीनों तक अमेरिकी जासूस वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की हर गतिविधि पर नज़र रखे हुए थे.

यह एक छोटी टीम थी, जिसमें वेनेज़ुएला सरकार के भीतर का एक सूत्र भी शामिल था. शीर्ष सैन्य अधिकारियों का कहना है कि 63 साल के मादुरो कहां सोते थे, क्या खाते थे, क्या पहनते थे और यहां तक कि “उनके पालतू जानवरों” तक पर यह टीम नज़र रख रही थी.

इसके बाद दिसंबर की शुरुआत में “ऑपरेशन एब्सोल्यूट रिज़ॉल्व” नाम के एक मिशन को अंतिम रूप दिया गया. यह महीनों की बारीकी से बनाई गई योजना और अभ्यास का नतीजा था, जिसमें अमेरिका के एलीट सैनिकों ने मादुरो के काराकास स्थित सुरक्षित ठिकाने का डुप्लीकेट बनाकर प्रवेश के रास्तों से घुसने का अभ्यास किया.

यह योजना पूरी तरह गोपनीय रखी गई. कांग्रेस को पहले से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और न ही उससे सलाह ली गई. सभी सटीक विवरण तय हो जाने पर शीर्ष सैन्य अधिकारियों को बस सही समय का इंतज़ार करना था.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.

By admin