• Wed. Mar 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

जीत के जश्न में डूबी थी टीम इंडिया, फिर विराट कोहली ने जो किया उसे ही कहते हैं कप्तान के लिए इज्जत

Byadmin

Mar 5, 2025



दुबई: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर केएल राहुल ने छक्का मारकर मैच फिनिश किया। भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं टीम लगातार चौथी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, विश्व कप और टी20 विश्व कप में भारत ने खिताबी मुकाबला खेला था।

विराट ने रोहित को बढ़ाया आगे

भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। दरअसल मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलते हैं। इसमें कप्तान सबसे आगे रहते हैं। रोहित पीछे थे और उनसे आगे। विराट कोहली आगे जाने की जगह रुक गए। उन्होंने रोहित को हाथ से आगे किया और फिर खुद उनके पीछे चलने लगे।

रोहित शर्मा की कप्तानी में दमदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मुकाबला नहीं हारी है। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बिना हारे खिताब जीता था। वनडे विश्व कप में भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अजेय रहते हुए फाइनल तक पहुंची थी। पिछले 23 आईसीसी इवेंट के मुकाबलों में भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में 22 जीत हासिल की है। वह लगातार चार आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं।

भारत को 11 गेंद रहते मिली जीत

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 49.3 ओवर में 264 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। ‘प्लेयर आफ द मैच’ कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये। न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से भारत 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलेगा।

By admin